Saturday, March 13, 2010

एक रिश्ता ऐसा भी .
रिश्ते. क्या होते है ये रिश्ते ? एक अकेला इंसान आपनी सारी जिंदगी अकेले नहीं बिता सकता इसी लिये होते है ये रिश्ते?कोई रिश्तो के लिये जीता है .तो कोई जिनके लिये रिश्तो का सहारा लेता है.हमारी नजर में इंसान की जिंदगी बिलकुल एक तस्वीर की तरह होती है .और रिश्ते होते है उस तस्वीर में बसे रंग .और कोईभी तस्वीर तभी खुबसूरत बनती है जब उसमे अलग अलग रंग होते है .हमारी जिंदगी की भी एक ऐसी ही तस्वीर है उसमे भी बेहद खुबसूरत अलग अलग रंग है .लेकिन फिर भी लगता था की वो अधूरी है .कोई रंग है जो आजभी इस तस्वीर से दूर है .हम अल्लाह से हमेशा वो रंग मांगते थे .वो एक रंग मिल जाये तो हमारी तस्वीर और ज्यादा खुबसूरत हो जाएगी.आखिर कार वो दिन आ ही गया.
      हम एक ऐसी शक्सियत है की दोस्ती में खुदसे भी ज्यादा यकीं करते है .दोस्त तो बहोत सरे होते है मगर सच्चा दोस्त सिर्फ एक.और हर एक इंसान को तलाश होती है सच्चे दोस्त की .हमे भी थी .सोचते थे ,की सूरत देखके ,बात करके ,मतलब के लिये ,कोई भी दोस्ती कर लेता है .हम उन दोस्तोके साथ रहते है .एक साथ काफी वक़्त बिताते है .ऐसा करके तो कोई भी अच्छा दोस्त बन जायेगा.हम हमेशा सचे दोस्त के रूप में उस शख्स को देखते थे.जो हमसे दूर है फिरभी लगता है वो यही कही हमारे पास है .दोस्ती में एक दुसरे का साथ होना ,एक दुसरेके पास होना जरुरी नहीं होते.हमे लोग हमेशा कहते थे की हमारा उस सच्चे दोस्त के लिये इंतजार करना फिजूल है .क्योँ की आज की दुनियामे ऐसा कोई नहीं है .मगर हमारा दिल कभी नहीं माना.हमने हमेशा उसका इंतजार किया.अल्लाह से उसे माँगा.सोचते थे की अल्लाह तो हमारी हर एक दुआ सुनते है तो फिर ये क्यों नहीं सुन रहे?लेकिन अब लगता है वाकहिमे सबर का फल सबसे मीठा और अच्छा होता है .
      हमारी तलाश ख़त्म हुई .हमे हमारा सच्चा दोस्त मिल गया .जनके ख़ुशी हुई ना?तो सोचिये हमे कितनी हुई होगी?हमारा दोस्त हमसे मिलो दूर है .फिरभी हम साथ है .उसकी good morning sms से दिन की शुरुआत होती है .और good night sms से दिन ख़तम होता है .जितना यकीन हमे हमारे पास वाले दोस्तोपे नहीं उतना हमे उसपे यकीन है.बस आब वक़्त आ गया है उन लोगों को दिखने का जो ये कहते थे की दोस्ती कभी ऐसी नहीं होती .आब वक़्त आ गया है अल्लाह का शुकर अदा करने का .की हमने जो माँगा हमे मिला.हमने जितना माँगा उससे बढ़कर मिला.हम हमारी हर एक छोटी सी छोटी बात उसे बताते है .और शायद वो भी.हमे उससे बात करके हल्का महसूस होता है .लगता है हा कोई है हमारे साथ हम अकेले नहीं .हम हर वक्त उससे मजाख करते है ताकि उसकी हसी सुन पाए.हम उसे हस्ता हुआ देख तो नहीं सकते .मगर सुन के ही सुकून मिल जाता है .अल्लाह से हमेश दुआ करेंगे की वो हमेशा हस्ता रहे .उसे उसकी हर एक ख़ुशी हर एक कामयाबी मिले .जिन्दगीमे खूब आगे बढे मगर आपनो को साथ लेकर.और जैसा अच्छा इंसान वो आज है उम्र भर वैसा ही रहे.क्योँ की हमने सुना है कामयाबी इंसान को बदल देती है .मगर हमे हमारे दोस्त पर पूरा यकीं है .वो कामियाब तो होगा मगर हमेशा एक अच्छा इंसान ही रहेगा.
     अल्लाह ने हमे हमारा दोस्त तो मिला दिया .बस और एक दुआ है जो अल्लाह से हम अब मांगते है वो ये की हमारा दोस्त हमसे उसकी हर एक ख़ुशी तो बटेगा मगर अपना गम
   

6 comments:

  1. "रिश्ते होते है उस तस्वीर में बसे रंग और कोई भी तस्वीर तभी खुबसूरत बनती है जब उसमे अलग अलग रंग होते है"
    अच्छी और सच्ची सोच - हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. हंस कर जी कर सुमन बन ,
    सपने कर आबाद,
    इस सुमन का मोल क्या ,
    मुरझाने के बाद||

    ReplyDelete
  3. great, excellent, superb

    ReplyDelete
  4. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  5. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete